IPL 2024 Playoffs RCB VS RR

IPL 2024 Playoffs: एलिमिनेटर मैच कितनी बार खेल चुकी है RCB जाने क्या बताते है आंकड़े; 22 मई को होगा RR VS RCB का एलिमिनेटर मैच….

एलिमिनेटर मैच में RCB के रिकॉर्ड्स;

IPL 2024 playoffs: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबले तय हो गए है. 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रोमांचक मुकाबले में चैनई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बनी थी.

एक तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 8 विकेट से जीत हासिल की. अब देखना यह है कि 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी . आपको बता दे की ये पहली बार नही हुआ है कि RCB एलिमिनेटर मैच के फेर में फसी हो. RCB आज तक 3 बार एलिमिनेटर मैच खेल चुकी हैं. जिसमे से उसे एक बार जीत नसीब हुई है.

 

 

RCB ने कितनी बार खेला है एलिमिनेटर

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक तीन बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन एक भी बार ट्रॉफी नहीं उठा पाई है. मगर RCB ने पहली बार एलिमिनेटर मैच 2020 में खेला था. उस समय बेंगलुरु की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से हुई. उस लो स्कोरिंग मैच में SRH ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर RCB को चैंपियन बनने की रेस से बाहर कर दिया था.

बेंगलुरु को उससे अगले सीजन यानी 2021 में भी एलिमिनेटर मैच की चुनौती से पार पाना था. इस बार विराट कोहली की सेना का सामना 2 बार की चैंपियन KKR से हुआ. दुर्भाग्यवश इस बार भी RCB को 4 ही विकेट के अंतर से हार मिली और बेंगलुरु का ट्रॉफी जीतने का सपना फिर से चकनाचूर हो चला था. 2022 में RCB ने लगातार तीसरे साल एलिमिनेटर मैच खेला और इस बार उसका सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ. आखिरकार इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने LSG को 14 रन से हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बनाई, लेकिन दूसरे क्वालीफायर मैच में टीम राजस्थान के खिलाफ 7 विकेट से हार गई थी. आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो आज तक RCB ने 3 एलिमिनेटर मैच खेले हैं, जिनमें से उसने केवल एक बार जीत दर्ज की है.

Leave a Comment